पुलवामा के सहीद सैनिको को किया नमन, 14 Feb Black day of Pulwama Attack: जहां देश के बहुत सारे घरों में खुशी के दीपक जल रहे हैं, बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। तो वहीं कुछ घरों के दीपक मनो भुज से गए हो 14 फरवरी सन 2019, यह दिन तो आप सभी को याद ही होगा कि किस तरीके से हमारे सैनिक भारतीय सेना के जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि, उन वीरगति प्राप्त हुए सैनिकों की शहादत को याद दिलाना है कि, किस प्रकार उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। वाकई यह दिन हम सभी कभी नहीं भूल पाएंगे और हमें यह पता है की पूरा भारतवर्ष उनकी इस शहादत को कभी नहीं भूल पाएगा। हमारे वीरगति प्राप्त हुए सैनिकों को देश के तमाम जगह से लोग वीरगति की श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कई सारे लोग हमारे भारतीय सैनिकों की फोटो लगाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो वही बहुत सारे विख्यात प्रसिद्ध लोग ट्वीट करके या सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर श्रद्धांजलि प्रदान कर रहे हैं। आईए जानते हैं, कि देश के किन-किन हिस्सों से हमारे सैनिकों के शहादत को नमन किया जा रहा ह।
प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने श्रद्धांजलि देते हुवे क्या कहा
पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 फरवरी 2024 की सुबह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.’ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस हमले को 5 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी भी भारतीय लोगों में इसको लेकर सम्मान की भावना जागृत है, और हमेशा रहेगी।
राहुल ने भी दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा. इनके विनम्र भाव की काफी लोगो ने कमेंट करके सराहना भी दी ।
घटना का विश्लेषण
पुलवामा का आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था. इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है. इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया. आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे. सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे. यह दिन पूरे भारतवर्ष के लिए अत्यंत दुखद था। हर भारतीय प्रत्येक वर्ष इन इन शहीदों की शहादत के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है।
देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूत जिन्होंने पुलवामा में हुए हमले में अपने प्राण गवा दिए ऐसे भारत मां के वीर सपूतों के लिए शहीद स्मारक पर युवा मित्रों द्वारा 1 मिनट का मौन वृत्त रखा गया।
🙏🙏🇮🇳🇮🇳#PulwamaAttack pic.twitter.com/6McomwmZVl— Suresh Poonia (@sureshpooniaIN) February 14, 2024
Read More: Basant Panchami पूजा ऐसे करे 2024: बसंत पंचमी में ये किया तो माँ खुस हो जाएगी