itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Tech Burner कितना कमाते है: Net Worth, Girlfriend, Business

Tech Burner: Tech Burner, यानी Sloke Srivastava, एक ऐसा नाम है जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत ही तेजी से मशहूर हो रहा है। उनके जुनून और समर्पण ने उन्हें एक प्रसिद्ध टेक यूट्यूबर बना दिया है। लेकिन आप क्या जानते हैं कि Sloke Srivastava का सफर कैसे शुरू हुआ? और उनका नेट वर्थ क्या है? चलो, हम आपको सब कुछ बताते हैं।

कौन है टेक बर्नर?

Sloke Srivastava, जो दिल्ली में रहते हैं, उन्हें टेक्नोलॉजी से बहुत प्रेम है। उनका जनून ही टेक्नोलॉजी के प्रति उन्हें यूट्यूब पर सबसे अलग बनता हैं। उनके यूट्यूब चैनल “टेक बर्नर” पर अलग-अलग गैजेट्स और मोबाइल फ़ोन्स, उनके फीचर्स आदि के बारे में बात होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shlok Srivastava💡 (@techburner)

टेक बर्नर ने अपने कंटेंट को बहुत ही मनोरंजक तरीके से बनाते है, जो उन्हें दर्शकों के बीच में खास बनाता है। Sloke Srivastava की एक खास बात ये है कि वो अपने वीडियो में मुश्किल से मुश्किल चीजों को आसान भाषा में व मजे से समझते हैं, जिसमे देखने वाले को भी आनंद आता हैं। उनके वीडियो का कंटेंट ही ऐसा होता हैं जो बाकी दर्सको को उनके साथ जुड़ने में मदद करता है।

टेक बर्नर नेट वर्थ 

Tech Burner कितना कमाते है: Net Worth, Girlfriend, Business

अब आते हैं सबसे बड़े सवाल पर – टेक बर्नर का नेट वर्थ क्या है? ये जानने के लिए, हम कुछ डेटा और टेबल का इस्तमाल करेंगे:

    Income Source     Earnings (Estimated)
    YouTube Ad Revenue      $9.4K – $150.2K/Month
    Brand Collaborations      ₹8 Lakhs/Video
    Affiliate Marketing      ₹3-4 Lakhs/Month

 

इनके आलावा  टेक बर्नर कुछ अलग-अलग चैनल्स भी रन करते हैं। जिनमे कुछ में तोह खुद ही वीडियो बनाते हैं और कुछ को ऑटोमेट कर रखा हैं। तोह ये तोह रही वो इनकम जिसमे वोह काम करके कमाते हैं। इनके आलावा उनके कुछ बिज़नेस भी चल रहे हैं। आगे बात करते हैं…..

टेक बर्नर गर्लफ्रेंड

Sloke Srivastava की निजी जिंदगी के बारे में जाने के लिए, उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल उठता है। लेकिन, टेक बर्नर ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है। उनका फोकस हमेशा अपने काम और अपने दर्शकों के लिए था। लेकिन जो जानकारी मिली हैं उसके अनुसार इनकी Girlfriend का नाम Siddhi Bhardwaj हैं।

टेक बर्नर अन्य आय स्रोत

टेक बर्नर का इनकम यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ब्रांड कोलैबोरेशन, एफिलिएट से तो आता ही हैं लेकिन उसी के साथ उनके कुछ बिज़नेस भी हैं जैसे- overlays: जो कि कपड़ो का बिज़नेस हैं, Layers: यह एक मोबाइल स्किन ब्रांड हैं, और brightso: जो कि AI के ऊपर बनाया गया एक डिटेल्ड कोर्स हैं। ये सभी बिज़नेस टेक बर्नर के द्वारा रन किये जाते हैं और भी कुछ छोटे – छोटे बिज़नेस हैं लेकिन अभी उन्हें यहाँ पर कंसीडर नहीं करते हैं।

टेक बर्नर वीडियो कंटेंट 

हम आशा करते है की आपको हमारा यह कंटेंट पसंद आया होगा और आपको स्लोके श्रीवास्तव के बारे में कफ कुछ जानने को मिला होगा। अंत में मै यही कहूंगा की इस पोस्ट को उन लोगो से शेयर करे जो टेक बर्नर के बारे में जानना चाहते है।

 

Leave a Comment