itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

BYD Dolphin EV Launch Date & Price in India: Specification, Design, Battery & Features

BYD Dolphin EV Launch Date & Price in India: जब से भारत के EV मार्केट में के बारे में लोगों में अवेयरनेस बढ़ी है तब से देखा जा सकता है, कि EV गाड़ियों की सेल ज्यादा हो गई है, और इसी को देखते हुए काफी सारी कंपनियों ने अपने नए-नए EV के मॉडल निकले हैं। हाल ही में न्यूज़ निकाल कर आई है कि चीन की एक कंपनी BYD Dolphin अपना एक मॉडल इंडिया में लॉन्च करने वाली आपकी जानकारी के लिए बता दे कि BYD Dolphin पहली बार है, जब अपनी गाड़ियां भारत में लॉन्च करने वाली है, और लॉन्च करने से पहले अपने डिजाइन का पेटेंट एवं ट्रेडमार्क भी रजिस्टर करवा लिया है।

BYD कंपनी अपने जिस मॉडल को इंडिया में पहली बार लॉन्च करने वाली है, वह उसका अभी तक का सबसे सस्ता मॉडल होगा। जीएसटी वगैरह लगाकर आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, पर इस गाड़ी का प्राइस मिडिल क्लास को देखते हुए काफी हद तक अफॉर्डेबल रखा गया है। साथ ही BYD Dolphin EV दमदार के साथ अट्रैक्टिव एंड  4 Door Electric Hatchback Car होने वाला है।

1) BYD Dolphin Launch Date & Price in India

  • BYD Dolphin Launch Date की बात करें तो इस कार की कोई लॉन्च डेट अभी तक कंफर्म नहीं हुई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चलता है, कि यह कार 2024 के अंत तक भारत में देखने को मिल सकती है। इसका अनुमान ऐसे लगाया जाता है कि हाल ही में BYD कंपनी ने अपने इस नए मॉडल के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। हालांकि इसके लांच होने से पहले आपको हमारे द्वारा अपडेट दे दिया जाएगा। 
BYD Dolphin Launch Date & Price in India
—BYD Dolphin Launch Date & Price in India
  • Price in India (Expected) अगर बात करें तो इस मॉडल की कोई भी कर अभी तक BYD कंपनी की तरफ से लॉन्च नहीं की गई है, तो इसके प्राइस का अंदाजा लगा पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अभी कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से ऑफीशियली निकाल कर नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जाता है कि इस कर की शुरुआती कीमत 15 से 17 लाख के बीच हो सकती है।

2) BYD Dolphin Specification

Car Name BYD Dolphin EV
Body Type Electric Hatchback Car
BYD Dolphin EV – Launch Date In India Late 2024 (expected)
BYD Dolphin EV – Price In India ₹15 Lakh Rupees To ₹17 Lakh Rupees (estimated)
BYD Dolphin EV – Battery  60.4 kWh, 44.9 kWh
Power Output 201 hp
Torque  290 Nm
Safety Features emergency braking, parking sensors, 360° camera, traction control, ABS, airbags
Features  LED headlights, alloy wheels, ambient lighting, digital instrument cluster, touchscreen infotainment system, electric windows and mirrors, keyless entry

 

3) BYD Dolphin EV Design 

BYD Dolphin Launch Date & Price in India
—BYD Dolphin Launch Date & Price in India

BYD Dolphin EV की जितनी पुराने मॉडल है उनका डिज़ाइन बहुत ही यूनिक लुक देता है लेकिन नए वाले कार के डिज़ाइन की बात करें तो इसका डिज़ाइन इन सभी से बढ़कर है। और कहा जाता है कि नया डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव एंड गुड लुकिंग होने वाला है। जो कि एक फोर सीटर कर होगी और इसमें आपको हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और सामने की तरफ एक बड़ा सा ग्रिल देखने को मिलेगा इस कर को थोड़ा सा स्पोर्टी लुक देने की भी कोशिश कि गयी है ऐसा मालूम हुआ है। साथ ही वह सारी चीज देखने को मिलेंगे जो की एक नॉर्मल कर में देखने को मिलती है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम आदि यह सभी देखने को मिलेंगे।

4) BYD Dolphin EV Battery 

BYD Dolphin EV कार में हमें डबल बैटरी का सेटअप देखने को मिलता है। यदि देखा जाए तो इस कर में हमें 44.9 kWh की बड़ी बैटरी के साथ 60.4 kWh बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। जिस कारण से गाड़ी की रेंज काफी ज्यादा बढ़ जाती है जो कि 60.4 kWh बैटरी पैक में हमें 427 km की रेंज और 44.9 kWh बैटरी पैक में 340 km की रेंज देखने को मिलता है। 0-100 km/h जाने में इस इलेक्ट्रिक कार को 7 seconds का समय लगता है। जो कि इस कार को अफोर्डेबल के साथ वैल्यूएब्ले बनती है।  

BYD Dolphin Launch Date & Price in India
—-BYD Dolphin Launch Date & Price in India

5) BYD Dolphin EV Features 

BYD Dolphin EV के फीचर्स कि बैठत करे तो फीचर्स के मामले में यह आपको भरपूर मिलने वाला है। जिसमे हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360° कैमरा, हीटेड सीट्स और साथ ही कुछ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग आदि यह सभी देखने को मिलने वाले है। आल ओवर देखे तोह यह इस प्राइस रेंज कि काफी अच्छी कार होने वाली है।

Leave a Comment