Devara Part one Releasing Date Confirm: जूनियर एनटीआर की धमाकेदार मूवी का ऑफिशल ट्रेलर के साथ-साथ रिलीज डेट भी निकाल कर आ गया है। जिसमें आप इस मूवी के ट्रेलर को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। हालांकि मूवी का ट्रेलर तो एक महीने पहले ही लॉन्च हो गया था। लेकिन इसका जो रिलीज डेट है, वह आज 16 फरवरी 2024 को बताया गया है। इस मूवी का रिलीज डेट जूनियर एनटीआर ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है, जो कि ट्विटर के ट्रेडिंग पेज पर ट्रेंड हो रहा है। जूनियर एनटीआर के इस ट्रेलर को लोगों ने काफी प्यार दिया है, और काफी पसंद भी किया है। चलिए जानते हैं कि, यह मूवी कब रिलीज होगी।
Devara Part one Releasing Date
जूनियर एनटीआर ने ट्वीट करके बताया है कि Devara मूवी 10-10-2024 को आने वाली है। जिसके ट्रेलर में हमें देखने को मिला है कि, इस फिल्म में RRR की तरह ही धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। जिसके फॉलोअर्स ने इसके ट्रेलर पर जमकर प्यार बरसाया है, और खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस मूवी ट्रेलर को लेकर काफी सारे बड़े-बड़े लोगों ने भी ट्वीट किया है, और बताया है कि किस तरह RRR ने ऑस्कर अवार्ड जीत कर दुनिया में फिल्म इंडस्ट्री का नाम रोशन किया था, और इससे यह उम्मीद है की देवरा का भी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
Devara Movie Cast
इस मूवी को कई सारे बेहतरीन एक्टर्स ने कास्ट किया है जिनमें कुछ एक्टर्स एंड एक्ट्रेस के नाम यह रहे- Saif Ali Khan , Janhvi Kapoor , Jr Ntr , Prakash Raj , Srikanth , Mandava Sai Kumar , Tarak Ponnappa , N.t. Rama Rao Jr. , Meka Srikanth , Shine Tom Chacko , Murli Sharma , Narain , Kalaiyarasan यह कुछ बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेस है जिन्होंने मिलकर इस मूवी को कास्ट किया है।
Jr NTR Tweet on ‘X’
जूनियर एनटीआर ने इस मूवी के रिलीज डेट को बताते हुए कुछ इस तरीके का पोस्ट किया है। जिसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि यह मूवी किस दिन आने वाली है। हालांकि लोगों में इसे लेकर काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ है और इसके चाहने वाले काफी प्यार इस मूवी को दे रहे हैं।
#Devara Part 1 releasing on 10.10.24. pic.twitter.com/AK4EvxQBz7
— Jr NTR (@tarak9999) February 16, 2024
Devara Movie Teaser
Read More: AMARAN Teaser Out कब और कहा देखे: 2024 शिव कार्तिकेय की खतरनाक मूवी टीज़र आउट