Hanuman Movie OTT Release Date: रामायण पर आधारित ‘हनुमान’ फिल्म ने थिएटर पर तो कहर बरसा दिया है और अब जल्द ही आपको OTT पर भी देखने को मिलेगा। आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं। इसकी चर्चा करने से पहले हम आपको इस फिल्म की कुछ अनोखी चीज बता देना चाहते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बहुत ही बखूबी से इस फिल्म के हर एक सीन को बहुत ही बखूबी से नवाजा है। तेजा सज्जा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में छाई रही और लोगों ने इसे जमकर खूब सारा प्यार भी दिया, क्योंकि इस फिल्म में एडवांस लेवल की वीएफएक्स यूज़ की गई थी, जिससे यह फिल्म और भी ज्यादा आकषर्क बन गई।
Hanuman Movie OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकते हैं
‘हनुमान’ 12 जनवरी को रिलीज हुई और इसने थिएटर पर खूब जमकर धमाल मचाया और अब OTT पर भी आपको देखने को मिलने वाला है। जिसके लिए लोगों में क्रेज़ बना हुआ है, और वह बेसब्री से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चला है कि अगले महीने तक हनुमान OTT यानी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी पता चला है कि इस फिल्म की डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 को बेच दिए गए हैं। अब यह फिल्म कब लांच होगी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक निकलकर नहीं आई है पर कहां जा रहा है, कि मार्च 2024 में किसी भी दिन या फिल्म ओटीपी पर रिलीज हो सकती है। लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद लोग इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं और ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का क्रेज लोगों में इसलिए इतना ज्यादा बना हुआ है क्योंकि यह हनुमान जी की यह पहली वीएफएक्स से बनाई गई फिल्म है।
Hanuman Movie 2024 Salary & Budget
हनुमान मूवी बॉक्स ऑफिस पर इसलिए छाई हुई है, क्योंकि इसमें बहुत ही एडवांस लेवल की VFX का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे बनाने में कुल खर्च कितना आया है? हनुमान मूवी मेकर्स की ऑफिशियल रिपोर्ट्स को माने तो इसको बनाने में कुल खर्च 40 से 50 करोड़ का आया है। जो की देखा जाए तो ऐसे और वीएफएक्स फिल्मों के मुकाबले इसे काफी कम बजट में बनाया गया है, लेकिन फिल्म में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है- ऐसा दर्शकों का कहना है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो उन्होंने भी इसको बनाने के लिए काफी कम रुपए चार्ज किया जहां तेजा सज्जा ने 2 करोड़ रुपये लिए तो वही अभिनेत्री अमृता अय्यर ने 1.5 करोड़ रुपये, वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 1 करोड़ रुपये, विनय राय ने 65 लाख रुपये और राज दीपक शेट्टी ने 85 लाख रुपये लिए हैं। इसी कारण से इस फिल्म का बजट इतना काम आया है, लेकिन कम लागत में बनाई गई इस फिल्म ने बहुत ही धमाकेदार तरीके से कमाई की है।
#HanuMan 💥💥💥💥 pic.twitter.com/iBVbKIhPIS
— T2BLive.COM (@T2BLive) February 2, 2024
Hanuman Box Office Collection- जाने फिल्म ने कितनी कमाई की है
तेजा सज्जा की इस फिल्म को दुनिया भर की 11 भाषाओ में रिलीज किया गया। जहां पर इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होकर एक और बड़ा कलेक्शन करने जा रहा है। जहां इसने केवल थिएटर से ही भारत में 194 करोड़ की कमाई कर ली है। वही दुनिया भर से इस फिल्म ने 300 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की है और अब यह मूवी OTT पर आकर और भी ज्यादा धमाल मचाने वाली है। जिसकी धमाकेदार एंट्री का सबको इंतजार है। तेजा सज्जा कि यह पहली सुपरहिट फिल्म रही है, जिसकी कामयाबी के बाद इनकी बड़े-बड़े एक्टर्स में गिनती किया जाने लगा है।
Top fifteen Movies wordwide box Film’s of India in 2024 !!
1. #Fighter 328.43 cr 🔥
2.#Hanuman 305 cr
3.#GunturKaaram 267.10 cr
4.#CaptainMiller 104.79 cr
5. #Ayalaan 75.25 cr
6. #NaaSaamiRanga 50.50 cr
7. #AbrahamOzler 40.15 cr
8.#MalaikottaiVaaliban 28 cr
9. #MerryChristmas… pic.twitter.com/Wcowjqlick— it’s cinema’s (@itscinemaas) February 10, 2024