itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Shaitaan Trailer: कैसे अजय देवगन बचाएंगे अपनी बेटी को माधवन के काळा जादू से

Shaitaan Trailer: शैतान‘ फिल्म की एक झलक देखने के बाद सभी लोग इस मूवी का ट्रेलर देखने के लिए बेताब थे। क्योंकि यह मूवी है ही इतनी जबरदस्त की जिसमें हमें देखने को मिलता है कि, माधवन जो की शैतान फिल्म में डेविल का किरदार निभा रहे हैं, और वही अजय देवगन, ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला जैसे स्टार भी इस मूवी में शामिल है, जिसका ट्रेलर आपकी रूह कपा देगा।

अजय देवगन और ज्योतिका की नई फिल्म ‘शैतान’ में आपको इतनी खतरनाक और हॉरर सीन देखने को मिलेंगे जो कि आपकी रूह तक को कपा देंगे। अजय देवगन ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर किया था। जिसका टीजर कुछ ही दिन पहले रिलीज किया गया है। जिसको लेकर उनके चाहने वाले फैंस में शैतान फिल्म के लिए दिलचस्पी बढ़ गई। लोगों में फिल्म का एक झलक देखने के बाद ट्रेलर का इंतजार होने लगा। फाइनली आज 22 फरवरी 2024 को शैतान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। जिसे आप जियो स्टूडियो के ऑफिशल युटुब चैनल पर देख सकते हैं। हालांकि बाकी सभी फिल्म के मुकाबले इस फिल्म का कॉन्सेप्ट आपको काफी अलग देखने को मिलने वाला है।

कैसा है सैतान फिल्म का ट्रेलर?

Movie Summary- इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक अनजान शख्स के घर में आने से होती है। जिसमें हमें दिखाया जाता है कि एक व्यक्ति मदद मांगने के लिए कुछ समय के लिए घर में आता है, अजय देवगन उसे घर में बुला लेते है, और फिर अजय देवगन की पत्नी उनसे कहती हैं कि किसी अनजान व्यक्ति को जिसको हम जानते नहीं है उसे घर में बुलाने की क्या जरूरत थी। थोड़ी ही देर पश्चात अजय देवगन की बेटी सीडीओ से उतर कर नीचे जाती है। तब अनजान व्यक्ति जो की है ‘माधवन’ वह अजय देवगन की बेटी पर वशीकरण का जादू करके उसको अपने कब्जे में ले लेता है, और फिर वह जो भी बोलता है अजय देवगन की बेटी वह-वह करती है। इस इस हैरानी को देख अजय देवगन उसे घर से निकलने की कोशिश करता है, परंतु माधवन वहां से नहीं जाता है। वह काले जादू का प्रभाव और अधिक बढ़ा देता है, जिससे उसकी बेटी पूरी तरह से माधवन के वश में हो जाती है। वह उससे गलत काम करवाता है, और कई बार तो अजय देवगन को मारने के लिए भी कहता है। इन सभी चीजों से तंग आकर अजय देवगन माधवन को मरने जाता है परंतु वह कुछ नहीं कर पता है, और अंततः हमें पता चलता है कि माधवन एक बड़ा राक्षस है। जिसने की वशीकरण पर अजय देवगन की बेटी को अपने वश में कर कर रखा है।

Shaitaan: Trailer, Songs, Cast, Release Date

Language Hindi
Genre Mystery
Cast Ajay Devgn, R Madhavan. Jyotika
Writer Sudipto Sarkar
Director Vikas Bahl
Editor Sandeep Francis
Music Amit Trivedi
Producer Firuzi Khan
Music Composer Salil Amrute
Release Date 22 Feb, 2024

Watch Also:

Leave a Comment