itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Top 3 best earbuds under ₹1500; इनसे सस्ते इयरबड्स और अच्छे नहीं मिलेंगे

Top 3 best earbuds under ₹1500: अगर आप 1500 के बजट रेंज में एक अच्छे इयरबड्स की तलाश कर रहे हैं, तो आज मैं आपको 1500 की रेंज में 3 ऐसे इयरबड्स बताने वाला हूं जो की सुनने में काफी अच्छा अनुभव करते हैं। देखने में काफी कंपैक्ट है। इन सभी एयरफोर्स में आपको वह फीचर्स मिलने वाले हैं जो आप एक अच्छे एयरपोर्ट्स में अनुभव करते हैं। यहां पर मैं आज जितने भी इयरबड्स बताने वाला हूं विश्वास है की आपको काफी पसंद आएंगे। यह सभी इयरबड्स नॉइस कैंसिलेशन के साथ होने वाले हैं जो कि, आपके एक्सपीरियंस को और ज्यादा निखर देता है। इनमें आपको AI बिल्ड ENC की कॉलिंग एवं काफी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ भी मिलने वाली है। तो अगर आप 1500 के बजट रेंज में अच्छे इयरबड्स की तलाश कर रहे हैं तो इनमें से कोई एक आपके लिए बेहतर हो सकता है।

1) Realme TechLife Buds T100

Realme TechLife Buds T100 यह इयरबड् आपको ब्लूटूथ के वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ मिल जाएगा। जिसमे की आपको माइक का भी सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसमें AI ENC कॉलिंग भी दी गई है, जिससे बाहर की कोई भी आवाज आपके कॉल को डिस्टर्ब नहीं करेगी। साथ ही यहां पर आपको 28 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ भी देखने को मिल जाती है। और उसी के साथ फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है। यह ईयरबड तीन कलर में उपलब्ध है- काला, नीला और सफेद। यहां पर आपको कई सारे और भी ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो की काफी ज्यादा बेहतरीन है, और इस हिसाब से यह ईयरबड हमारे टॉप थ्री कैटेगरी के नंबर वन पर आता है।

Top 3 best earbuds under ₹1500
—- Buy Now With Amazon

 

Features Specification
Model Name Techlife Buds T100
Microphone Built-in Mic with AI Enhanced Noise Cancellation
Connectivity Wireless (Bluetooth)
Playback Time Up to 28 Hours
Low Latency Gaming Mode Available
Charging Time 30 Minutes
Color Black, Blue & White
Design In-Ear Design
Price  ₹ 1,499

 

2) Noise Buds VS104 

Noise Buds VS104 दो माइक और ENC नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है। यह एक वायरलेस इयरबड्स है। इसमें आपको लंबी 45 घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। इस इयरबर्ड्स को मात्र 10 मिनट चार्ज कर लेने से 200 मिनट तक का बैटरी बैकअप देती.है। यहां पर आपको ब्लूटूथ v5.0 देखने को मिलता है। जिसमे आपकी कनेक्टिविटी काफी ज्यादा सही और एक्यूरेट तरीके से काम करती है। इसमें आपको कई तरीके के कलर देखने को मिलते हैं, जैसे कि ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, आदि लेकिन इन सभी में मिडनाइट ब्लू काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको और भी काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं और इसी के साथ या हमारी कैटेगरी के नंबर दो पर आता है।

 

Top 3 best earbuds under ₹1500
—- Buy Now With Amazon

 

Features

Specification
Model Name Buds VS104
Microphone Quad Mic with ENC
Connectivity Wireless (Bluetooth)
Playback Time Up to 28 Hours
Low Latency Gaming Mode Available
Charging Time 200 minutes of playtime in just 10 minutes of charge
Color Snow White, Mint Green, Midnight Blue,Charcoal Black
Design  Truly Wireless Earbuds
Price 1,299

 

3) boAt Airdopes 121v2

boAt Airdopes 121v2 इस इयरबड्स में आपको 14 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। जिसमें आपको ब्लिंक बैटरी सिस्टम भी मिलता है। जिससे बैटरी खत्म होने से पहले ही आप चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरीके के मल्टी फंक्शन कंट्रोल्स मिलते हैं, और साथ ही यह बहुत ही लाइट वेट भी है। जैसे कि, एक इयरबड्स लगभग 4 ग्राम का है। साथ ही यहां पर आपको अपडेटेड वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है। जो कि आपको हर मोमेंट पर गाइड भी करता है। ओवरऑल सभी तरह से देखते हुए यह भी काफी अच्छा इयरबड्स है। जिसे आप कंसीडर कर सकते हैं, और यह हमारी कैटेगरी के नंबर तीन पर आता है।

---- Buy Now With Amazon

—- Buy Now With Amazon

Features Specification
Model Name Airdopes 121v2
Microphone Included
Connectivity Bluetooth 5.0
Playback Time Up to 14 hours
Low Latency Gaming Mode Available
Driver Size 8mm
Color Midnight Blue
Design Lightweight design
Price 1,299

 

Leave a Comment