91 Khabar

Top 5 Best YouTube Video Editing Application; तुरंत सुरु करे कमाल कि एडिटिंग

-----Top 5 Best YouTube Video Editing Application

Top 5 Best YouTube Video Editing Application: आज के समय में जब लोगों में वीडियो बनाने का और सोशल मीडिया पर फेमस होने का क्रेज बढ़ता जा रहा है तो उसी बढ़ते क्रेज के साथ Video Editing Softwares कि डिमांड भी बढ़ती जा रही है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ 5 Best YouTube Video Editing Softwares जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने हर तरीके की वीडियो को एडिट कर सकते हैं, और इसके इंटरफेस तो इतना सरल है, कि कोई भी शुरुआती आदमी से आसानी से समझ सकता है। इन एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स की मदद से आप उसे लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं जो कि लोग प्रीमियर प्रो और डा विंची रिजॉल्व में करते हैं। तो अगर आप अपने वीडियो को अच्छी तरीके से एडिट करना चाहते हैं। तो जान लीजिए इन पांच एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में क्योंकि आपको इससे सरल और बढ़िया एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स नहीं मिलेंगे।

Top 5 Best YouTube Video Editing Application: चलिए जानते है 

VN 

VN एक ऐसा एडिटिंग एप्लीकेशन जो की बिल्कुल फ्री है। जिसमें कि आप अच्छी से अच्छी वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को कोई भी यूज़ कर सकता है और इसकी खास बात यह है कि, जब आप इससे वीडियो एक्सपोर्ट करेंगे तो आपको कोई भी वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा चाहे वह 1080p हो या 4K रेजोल्यूशन का वीडियो आप हर तरीके के वीडियो को बहुत ही आसानी से एक्सपोर्ट कर पाएंगे विदाउट वायरमार्क। देखा जाए तो प्ले स्टोर पर इस ऐप के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है यह एप्लीकेशन केवल मोबाइल यूजर्स के लिए है। जो कि फोन पर अपनी वीडियो को एडिट करना चाहते हैं, और यह हमारे लिस्ट के Top 5 Editing Softwares में से एक है।

Top 5 Best YouTube Video Editing Application
—-Top 5 Best YouTube Video Editing Application
Feature Details
Version 2.2.1
Updated on Jan 15, 2024
Downloads 100,000,000+ downloads
Requires Android 6.0 and up
In-app Purchases $9.99 – $69.99 per item
Interactive Elements Users Interact, In-App Purchases
Play Store Rating 4.7 Star
Released on May 4, 2018

—–Top 5 Best YouTube Video Editing Application

Alight Motion

Alight Motion यह ऐप केवल मोबाइल यूजर्स के लिए है। लेकिन यह एक ऐसा एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप छोटी सी बड़ी हर तरीके की प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं। इसमें आपको 170 से ज्यादा इफेक्ट्स और टेंपलेट्स देखने को मिलते हैं। और साथ इसमें आप वीडियो लेयरिंग, वीडियो ग्राफिक्स और मल्टी टास्किंग भी कर सकते हैं। दोस्तों कुछ एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स ऐसे होते हैं, जिनमें लेगिंग की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है। लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको जरा भी लेगिंग देखने को नहीं मिलेगी और यह बिल्कुल स्मूथली वर्क करता है और आपको इसमें किसी भी तरीके का प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी। जिससे यह एडिटिंग एप्लीकेशन हमारे लिस्ट के टॉप फाइव एप्लीकेशंस सॉफ्टवेयर्स में से एक है।

—-Top 5 Best YouTube Video Editing Application
Feature Details
Version 5.0.237.1001886
Updated on Jan 11, 2024
Requires Android 7.0 and up
Downloads 100,000,000+ downloads
In-app purchases $0.49 – $79.99 per item
Released on Aug 5, 2018
Play Store Rating 3.8 Star

—–Top 5 Best YouTube Video Editing Application

Vita

Vita यह एडिटिंग एप्लीकेशन 2019 में लॉन्च किया गया था। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस ऐप पे 7 लाख से भी ज्यादा लोगों के रिव्यूज है और 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है। जिससे आपको इसकी पापुलैरिटी का तो पता लग गया होगा। लेकिन अगर इस एप्लीकेशन के अंदर की बात करें तो यह ओन्ली फॉर मोबाइल यूजर्स के लिए है। जिसमें आप Cinematic Touch और Aesthetic इफेक्ट्स को लगा सकते हैं और हाई क्वालिटी प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की लेगिंग आदि देखने को नहीं मिलेगी यह बहुत ही स्मूथली वर्क करता है और यह भी हमारे लिस्ट के टॉप फाइव एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में से एक है।

—-Top 5 Best YouTube Video Editing Application
Feature  Details
Version 302.0.4
Updated on Dec 14, 2023
Requires Android 8.0 and up
Downloads 100,000,000+ downloads
Play Store Rating 4.3 Star
Released on Dec 26, 2019

—–Top 5 Best YouTube Video Editing Application

Inshots

Inshots एक बहुत ही कमाल का एडिटिंग सॉफ्टवेयर से जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरीके के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आप यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग आदि, सभी तरीके के वीडियो को एडिट कर सकते हैं। यह एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी लोगों में काफी ज्यादा पॉपुलर है। जिसके डाउनलोड्स 500 मिलियन से भी ज्यादा है और प्ले स्टोर पर इसकी 4.8 की रेटिंग है। इसका इंटरफेस काफी इजी और सिंपल टू यूज़ है और लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाने से यह हमारे लिस्ट की टॉप फाइव एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में से एक है।

—-Top 5 Best YouTube Video Editing Application
Feature  Details
Version 1.992.1429
Updated on Jan 3, 2024
Requires Android 7.0 and up
Downloads 500,000,000+ downloads
In-app Purchases $0.99 – $199.99 per item
Released on Mar 5, 2014
Play Store Rating 4.8 Star

—–Top 5 Best YouTube Video Editing Application

Filmora

Filmora टॉप फाइव एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में एंड सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर है। क्योंकि जितने फीचर्स और इफैक्ट्स, ट्रांजिशंस जितने तरीके के टाइटल्स यहां पर देखने को मिलते हैं वह हमें किसी भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में देखने को नहीं मिलते हैं। और तो इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर को आप मोबाइल और कंप्यूटर भर भी उसे कर सकते हैं। हाल ही में फिल्मोरा में AI के काफी सारे फीचर्स को जोड़ा गया है, जिससे इसको और ज्यादा बेहतरीन बना दिया गया है। जिसमें लोग कंटेंट राइटिंग से लेकर सबटाइटल्स लिखने तक सब कुछ कर सकते हैं। मेरे हिसाब से यह टॉप फाइव बेस्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर में सबसे टॉप का सॉफ्टवेयर है।

—-Top 5 Best YouTube Video Editing Application
Feature Details
Version 2.1.3
Updated on Jan 13, 2023
Requires Android 7.0 and up
In-app Purchases $5.99 – $59.99 per item
Downloads 500,000+ downloads
Interactive Elements In-App Purchases
Playstore Rating 4.6 stars
Released on Nov 1, 2022

—–Top 5 Best YouTube Video Editing Application

Exit mobile version