Why Elvish Yadav Slap: मशहूर युटुब क्रिएटर और ब्लॉगर एलविश यादव ने रेस्टोरेंट में बैठे शख्स को क्यों मारा थप्पड़ इस विषय ने पुरे सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रखा है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या था, और एलविश यादव ने उस रेस्टोरेंट में बैठे शख्स को थप्पड़ क्यों मारा। उससे पहले आप एल्विस यादव को जान ले कि वह एक फेमस युटुब क्रिएटर है। जिनके यूट्यूब पर 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं, और हाल ही में उन्होंने बिग बॉस का अवार्ड भी जीता था। बिग बॉस OTT 2 को जीतने के बाद एल्विस की फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई जिससे कुछ लोग तो उनके चाहने वाले बने लेकिन वही कुछ उनसे बिल्कुल भी खुश नहीं है, और ऐसा ही कुछ आज 12 फरवरी को देखने को मिला है की जिसमें एल्विस ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या था।
1) Viral Video (Elvish Yadav)
गुड़गांव में रहने वाले एल्विस यादव की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि जब से उन्होंने व्यक्ति को थप्पड़ मारा है उसके बाद से यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह वीडियो जयपुर का है। जहां पर एक रेस्टोरेंट में उनका एक शख्स के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें हम वीडियो में साफ देख सकते हैं की, एलविश ने उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दे दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति बताता है कि, मैं इस रेस्टोरेंट में मौजूद था, और यह पूरा दृश्य मेरे सामने हुआ है। जिसमें उस रेस्टोरेंट में बैठे व्यक्ति ने एलविश के पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करते हुए कुछ गलत बोल दिया था। जिस कारण से एलविश ने ऐसा किया। इस आपसी विवाद पर एल्विस ने व्यक्ति को दोबारा थप्पड़ मारने की कोशिश की परंतु एल्विस के दोस्त ने उन्हें रोक लिया। इस पूरे मामले में पुलिस को भी बी बचाव करते हुए देखा जा सकता है, और पुलिस भी लगी हुई है कि, मामले का कोई सटीक हल निकाले क्योंकि लोग भी स्पष्ट रूप से जानना चाहते हैं कि हुआ क्या था।
#ElvishYadav slapping someone at a resturant pic.twitter.com/I720rqPYlY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
2) एल्विस ने इस पर क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल हो जाने से एल्विस ने ऑडियो फॉर्म में अपना एक स्टेटमेंट पुलिस को दिया जिसमें एल्विस कहते हैं कि, उन्होंने उस व्यक्ति को गाली देने पर ही थप्पड़ मारा। साथ ही स्टेटमेंट के दौरान वह यह भी कहते हैं “देखो दोस्तों, मैं लड़ना नहीं चाहता। न ही किसी पर हाथ उठाना चाहता हूं। मैं अपना काम खुद करता हूं।”
#ElvishYadav statement on slap incident. pic.twitter.com/SBauHMIOev
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
अपना बीच बचाव करते हुवे एलवीश यह भी कहते है की “मैं हमेशा की तरह ही घूम रहा था, फैंस तस्वीर लेना चाहते थे तो मैंने ली भी। पर जो पीछे से हरकत करता है उसे मैं नहीं छोड़ता। वीडियो में देखें, हमारे साथ पुलिस और कमांडो भी थे। ऐसा नहीं है कि कोई गलती हुई। ये निजी मामला था। उसने गलत मजाक किया और मैंने जवाब दिया। पछतावा नहीं है, मेरा यही अंदाज़ है। उसने गाली दी, मैंने अपने तरीके से जवाब दिया।”
3) Who is Elvish Yadav: कौन है बिग बॉस OTT 2 के विनर एलवीश
एल्विस यादव एक 25 साल के जाने-माने यूटूबर हैं। जिनके 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। और वह गुरुग्राम में रहते हैं। एलविश ने अपनी पढ़ाई हंसराज कॉलेज, दिल्ली से पूरी की, और उसके बाद वह ब्लॉगिंग के करियर में आए। जहां पर उन्होंने खूब नाम कमाया और बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी मिले। यह सब करते हुए एलवीश बिग बॉस के शो में भी पहुंच गए और वहां से उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीती। इसके बाद एलविश और भी ज्यादा चर्चे में आगे और लोगों ने भी उनके इस अनोखे अंदाज के चलते उन्हें खूब प्यार दिया।
View this post on Instagram