91 Khabar

‘Yodha’ teaser: Sidharth Malhotra rescued people from terrorist ( 2024 की जबरदस्त मूवी )

'Yodha' teaser: Sidharth Malhotra rescued people from terrorist

‘Yodha’ teaser: Sidharth Malhotra की नई 2024 की जबरदस्त मूवी योद्धा का टीजर यूट्यूब चैनल धर्मा प्रोडक्शन पर लॉन्च हो गया है। इसके लांच होने के 1 घंटे में ही करीब 10 लाख लोगों ने इसे अपना प्यार दिया और एक्स जैसे प्लेटफार्म पर नंबर एक पर रैंक कर रहा है। यह मूवी 15 मार्च 2024 को लांच होने वाली है जिसे आप थिएटर में देख सकते है। सिद्धार्थ मल्होत्रा जो कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता व सुपरस्टार है। उन्होंने काफी दिनों बाद अपनी कोई नई फिल्म लांच की है लेकिन फिर भी लोगों ने उनकी इस फिल्म को जमकर प्यार दे रहे हैं। आने वाली फिल्म कहां देख सकते हैं जानने के लिए आगे पढ़े…..

'Yodha' teaser: Sidharth Malhotra rescued people from terrorist
‘Yodha’ teaser: Sidharth Malhotra rescued people from terrorist

Yodha: Trailer, Songs, Cast, Release Date,

Language Hindi
Genre Action
Cast Sidharth Malhotra, Disha Patani, Raashi Khanna
Writer Sagar Ambre
Director Sagar Ambre, Pushkar Ojha
Cinematography Jishnu Bhattacharjee
Release Date 15 March 2024
Production Dharma Productions, Mentor Disciple Films
Producer Hiroo Yash Johar, Karan Johar, Shashank Khaitan, Apoorva Mehta

About Yodha Movie (2024)

इस योद्धा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक कमांडो सैनिक की भूमिका निभाएंगे। ऐसा ही कुछ एक्शन हमें पिछले साल सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह में भी देखने को मिली थी। इसमें सिद्धार्थ को हवाई जहाज में फंसे यात्रियों को आतंकवादियों से लड़कर व विमान का इंजन खराब होने से स्थिति को संतुलन में कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाकर लाना है।

‘Yodha’ teaser: Sidharth Malhotra rescued people from terrorist

Yodha Movie Trailor

Exit mobile version