New Realme 12 Pro+ transparent edition price in India: दोस्तों, Realme 12 Pro Plus जल्दी ही इंडिया में लांच होने वाला है। इस फोन का लुक बाकी सभी फोंस के मुकाबले काफी ज्यादा यूनिक होने वाला है। क्योंकि यह रियलमी का पहला ऐसा फोन है, जो कि Transparent एडिशन के साथ लांच होने वाला है। जी हां दोस्तों इसमें आपको पीछे की तरफ नथिंग फोन वन की तरह ही ट्रांसपेरेंट एडिशन देखने को मिलता है। लेकिन जो लुक एंड डिजाइन है वह काफी ज्यादा अलग है। पीछे की तरफ आपको एक बड़ा सा रियर कैमरा देखने को भी मिलेगा जो की फुल्ली ट्रांसपेरेंट होने वाला है। यहां पर आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी के साथ 67 watt का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है। और जो लीक्स निकाल कर आ रहे हैं, उससे पता चलता है कि, इसमें आपको Snapdragon 7s Gen-2 Processor देखने को मिलता है।
New Realme 12 Pro+ transparent edition price in India
Realme 12 Pro Plus को बनाने में जिस तरीके से इसके लुक एंड डिजाइन को मेंटेन किया है वह काफी ज्यादा यूनीक एंड अच्छा लुक दे रहा है। वैसे देखा जाए तो इसका डिजाइन एंड डिस्प्ले भी काफी ज्यादा अच्छा है, जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं। लेकिन सबसे पहले अगर इसकी प्राइस की बात करें तो जो रिपोर्ट्स निकाल कर आ रही है उससे पता चलता है कि, इंडियन मार्केट में इसका जो प्राइस है वह 30 से 32 हजार के रेंज में हो सकता है। अभी रियलमी ने इसे बाहर के देशों में लॉन्च कर दिया है, लेकिन बहुत ही जल्द किया हमें भारत में भी देखने को मिलेगा। वैसे रियलमी के ऑफिशल साइट से तो इसकी कोई Fix Price अभी तक डिसाइड नहीं हुई है पर अनुमान नहीं लगाया जाता है।
New Realme 12 Pro+ Display
Have been using this device for 1 week.
Suggest me where to launch it first. pic.twitter.com/S0Bsg2Bpsj— Francis Wong (@FrancisRealme) February 4, 2024
डिस्प्ले हमें यहाँ पर काफी बड़ी देखने क मिलना वाली है। हमें 6.7-inch FHD+ curved AMOLED display देखने को मिलने वाली है। अमोलेड डिस्पले है तो हमें यहां पर जो वीडियो का यूजर एक्सपीरियंस मिलने वाला है वह काफी ज्यादा अच्छा होगा। और इसी के साथ 2412×1080 pixels resolution भी मिलने वाला है। जिसमें आपको वीडियो एवं फोटो की काफी अच्छी डिटेलिंग देखने को मिल जाएगी। साथ यहां पर हमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट 360 Hz का सैंपलिंग रेट और 1260 Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट भी मिलने वाला है। जो की यूजर के एक्सपीरियंस को और ज्यादा एनहांस कर देगा। यह डिस्प्ले 950 nits brightness के साथ आएगा। जिसमें कि हम बाहर या धूप के सामने भी बहुत ही आसानी से यूज कर पाएंगे।
New Realme 12 Pro+ Specification
Phone | Realme 12 Pro+ |
Display | 6.7-inch FHD+ curved AMOLED display with 2412×1080 pixels resolution |
Processor | Snapdragon 7s Gen 2 4nm |
RAM | 8GB/12GB LPDDR4X RAM and 128GB/256GB |
Storage | UFS 3.1 storage |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 64 MP |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 5,000mAh battery with 67W SuperVOOC fast charging |
Operating System | Android 14 with realme UI 5.0 |
Connectivity | 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11, Bluetooth 5.2, GPS, and a USB Type-C port |
Price | Rs 30,200 (Expected) |
Color | Transparent |
New Realme 12 Pro+ Camera
यहां पर बहुत ही शानदार कैमरा आपको मिलने वाला है। जिसमे कि Sony IMX890 sensor लगा होगा। जिसका aperture f/1.8 का है। और साथ ही आपको बता दे कि यह एक OIS सेंसर है। जिससे आप बिना हिले वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल है। साथ ही पेरिस्कोप कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। जिसमें आपको 3X तक का टेलीफ़ोटो लेंस देखने को मिलता है, और साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। तो इस हिसाब से अगर देखा जाए तो कैमरे के मामले में या फ़ोन काफी ज्यादा बेहतर होने वाला है। जिसमें आप अच्छी और हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं, और हाई क्वालिटी फोटोस को कैप्चर भी कर सकते हैं
Read Also:- Tata Harrier EV Price, Specification & Launch Date: टाटा का यह नया इलेक्ट्रॉनिक अवतार कब होगा लांच