Rip Poonam Panday: पूनम पांडे ने अपने जिंदा होने का सबूत दिखाते हुए सभी अफवाहों पर पानी फेर दिया हालांकि मामला ऐसा है, कि उनकी मौत की खबर 2 फरवरी 2024 को सामने आई थी जिसे सुनकर उनके चाहने वाले सभी लोग स्तब्ध रह गए और फिर इसी के 24 घंटे बाद शनिवार को वह खुद सामने आई और खुलासा हुआ कि यह उनका पब्लिसिटी का स्टंट था | हालांकि यह खबर जो आप पूरी इंटरनेट पर सुन रहे हैं यह पूनम ने नहीं बल्कि उनके मैनेजर के द्वारा पोस्ट की गई थी | शुक्रवार को जब यह खबर पोस्ट की गई इंटरनेट पर तो लोगों में बहुत ज्यादा हलचल हो गई वहीं कुछ लोग यह जानना चाहते थे कि ऐसा सचमुच हुआ है या फिर पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है इस विषय पर शुक्रवार को तो कोई जवाब नहीं आया परंतु जब उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया जा रहा था तो उनकी बहन का फोन और माता जी का फोन बंद आ रहा था और किसी रिश्तेदार को कुछ पता नहीं था कि पूनम पांडे इस समय कहां पर है और उनका निधन हुआ भी है या नहीं उनके शव का भी कुछ अता-पता नहीं था परंतु यह खबर किस कारण वश फैलाई जा रही थी इसका किसी को कोई जानकारी नहीं थी और इसे सुनकर कुछ लोगों ने अफवाह कहा तो कुछ फेमस सेलिब्रिटीज ने रिप कहकर श्रद्धांजलि भी दे डाली हालांकि सच्चाई तो उसके करीब 24 घंटे बाद शनिवार को उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिलती है जहां पूनम ने अपनी एक वीडियो को पोस्ट किया |
“RIP Poonam Pandey is Alive” shared a video: पूनम पांडे ने सभी सवालों के जवाब देते हुए साझा किया यह वीडियो
यह वीडियो शेयर करते हुए पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा की, “सर्वाइकल प्रॉब्लम की जागरूकता ना होने के कारण इससे हो रही बीमारी से हजारों महिलाओं की जान जा चुकी है |” उन्होंने इस चीज को अपनी पोस्ट में बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए लिखा है और अपने ऊपर उठ रहे अफवाहों का भी जवाब दिया है और बताया है कि, “मैं यहां पर हूं और मुझे किसी तरह की सर्वाइकल बीमारी नहीं है वह बताती हैं की सर्वाइकल प्रॉब्लम आज के समय में बहुत बड़ी समस्या बन गई है जिसके जागरूकता फैलाने हेतु उनके मैनेजर द्वारा ऐसा पोस्ट किया गया |”
View this post on Instagram
पूनम अपने पोस्ट में अन्य जानकारियां साझा करते हुए यह बताती है कि, “सर्वाइकल की समस्या को रोका जा सकता है परंतु इसके लिए शीघ्र पहचान और एचपीवी का टीका ही एकमात्र उपाय है हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी इस बीमारी के चलते अपनी जान ना गवाई लिए जागरूकता फैलाकर हर महिलाओं के समाधान तक पहुंचे सुनिश्चित करके एक दूसरे को सशक्त बनाएं आई मिलकर इस बीमारी के विनाशीकरण प्रभावों को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer को अपनाये |”
आपको बता दे कि इस पोस्ट को किए जाने के दौरान जब मीडिया टीम के रिपोर्टर कवरेज करने के लिए पूनम के सोसाइटी लोखंडवाला में पहुंचे जिस बिल्डिंग में वह रहती थी | तो वहां पर उनके बारे में बात करने के लिए कोई भी तैयार नहीं था | पूनम की बहन वर्ली में रहती थी लेकिन हाल फिलहाल उनका भी मोबाइल बंद आ रहा था, और पूनम के पीआर मैनेजर ने तो यहां तक कह दिया था, की अभिनेत्री Poonam Panday का शव उत्तर प्रदेश में ही कही है हालांकि आज सच्चाई सामने आ गई है पूनम पांडे सही सलामत है और उनके चाहने वाले भी बहुत ज्यादा प्यार उनकी वीडियो पर दिख रहे हैं | पूनम जी की तरफ से आप से भी कहना है की आप #DeathToCervicalCancer स्कीम को सपोर्ट करे|