itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Tata Harrier EV Price, Specification & Launch Date: टाटा का यह नया इलेक्ट्रॉनिक अवतार कब होगा लांच

Tata Harrier EV Price: मार्केट में बढ़ते हुए EV गाड़ियों की सेल एवं लोगों में EV गाड़ियों के प्रति क्रेज को देखते हुए काफी सारी मोटर गाड़ी बनाने वाली कम्पनियाओ ने अधिक मात्रा में EV गाड़ियों का प्रोडक्शन कर रही है। इसी के चलते TATA COMPANY ने भी अपना एक नया कार मॉडल TATA HARRIER EV जल्द ही लॉन्च करने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह बताया जाता है कि TATA HARRIER EV जल्द ही मार्च तक देखने को मिल सकता है। इसके पहले टाटा  TATA COMPANY ने TATA PUNCH EV भी लॉन्च किया था, जिसकी सेल मार्केट में काफी अच्छी देखने को मिल रही है, और इसी के चलते टाटा हैरियर भी जल्द ही लांच होने वाला है। यह ELECTRONIC VEHICLE टाटा का नया SUV होने वाला है। इसके बारे में बताया जा रहा है, कि यह महज एक बार चार्ज करने पर ही 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। इस कर कांसेप्ट को टाटा ने सन 2023 में कार एक्सपो के इवेंट में दिखाया था। उसी समय टाटा ने इसका एक पेटेंट इमेज इंटरनेट पर लीक किया था। जिसके एक्सपेक्टेड Price एंड Specification के बारे में हम जानने वाले हैं।

Tata Harrier EV Price 

New Tata Harrier EV Price को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी टाटा की तरफ से निकलकर नहीं आई है पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है, कि इस कर का जो ऑफिशियल प्राइस है वह 25 से 30 लाख तक अनुमान लगाया जा रहा है। Car Wale के अनुसार इसका प्राइस 22 से 25 लाख के बीच होने वाला है। जो कि टाटा की ऑफिशियल जानकारी के बाद कंफर्म हो जाएगा।

Tata Harrier EV Design

Tata Harrier EV Price
—-Tata Harrier EV Price

Tata Harrier EV की नई SUV की पेटेंट डिजाइन इंटरनेट पर लीक हो गया है। जो कि लगभग टाटा हैरियर से सिमिलर ही होने वाला है। लेकिन इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग Features, Color Combination और कई अन्य चीज भी देखने को मिलेगी। जिसमें आपको कर के सामने की तरफ एक बड़ा Black & White कलर का ग्रिल और LED DRL के टेल लाइट्स भी देखने को मिल सकते हैं। टाटा का यह नया कॉन्सेप्ट डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक होने वाला है। जो कि EV मार्केट के काफी सारे फीचर्स को अनलॉक करेगा।

Tata Harrier EV Launch Date

Tata Harrier EV Price
—Tata Harrier EV Price

Tata Harrier EV Feature and Price के मामले में तो काफी ज्यादा यूनिक और फैंटास्टिक होने ही वाला है लेकिन उसी के साथ अगर इसके लॉन्च डेट के बारे में जाने तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि Tata Harrier का एक नया वेरिएंट Tata Harrier EV मार्केट में मार्च 2025 तक देखने को मिल सकता है। जिसकी कोई ऑफिशियल जानकारी टाटा से निकलकर नहीं आई है पर अनुमान यही लगाया जाता है।

Tata Harrier EV Specifications 

car Tata Harrier EV
Category EV SUV
Features  Panoramic Sunroof, Ambient Lighting, Ventilated Seats, Digital Instrument Cluster
Motor Dual Motor ENGINE
Power 180 KW+
Safety Features  ABS, EBS, 7 Airbags, ADAS, Tyre Pressure Monitoring System, 360° Camera
Seats  5 Seater 
Launch Date March 2025 (Expected)
Price 25 Lakh To 30 Lakh (Expected)

 

Tata Harrier EV Features

—Tata Harrier EV Price

अगर Tata Harrier EV के फीचर्स की बात करें तो यहां पर हमें वेंटिलेटेड सीट्स के साथ पैरानॉमिक्स सनरूफ देखने को मिल सकता है। उसी के साथ एंबिएंस लाइटिंग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता है। ऑल ओवर अगर फीचर्स की बात करें तो फीचर्स काफी सारे होने वाले हैं, जिसमें आपको किसी भी तरीके की कमी नहीं दिखने वाली।

Tata Harrier EV Battery and Range

Tata Harrier EV यहां पर हमें काफी बड़े बैटरी बैक के साथ देखने को मिलने वाला है। जहां पर हमें Tata Nexon एव से भी बड़ा बैट्री पैक देखने को मिलेगा। इस हैरियर टीवी को टाटा के OMEGA ARC प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। जिससे इसके लुक और डिजाइन को और ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह हमें Dual Motar के साथ देखने को मिलेगा। जिसकी रेंज लगभग 500 किलोमीटर होगी सिंगल चार्ज में।

READ ALSO: Fighter Box Office 10 Day Collection Worldwide: फाइटर मूवी ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धूम कमाए इतने करोड़

2 thoughts on “Tata Harrier EV Price, Specification & Launch Date: टाटा का यह नया इलेक्ट्रॉनिक अवतार कब होगा लांच”

  1. I was recommended this website by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty. You are wonderful! Thanks!

    Reply

Leave a Comment