Top 5 Web Series in Hindi: अगर आप इंटरनेट पर अच्छी वेब सीरीज ढूंढ-2 कर हो गए हैं परेशान तो आप बिल्कुल चिंता मत करिए, क्योंकि हम आपको यहां पर कुछ ऐसी टॉप 5 वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें IMDb की रेटिंग के हिसाब से रैंक किया गया है। इन वेब सीरीज में आपको एक्शन से लेकर इमोशनल ड्रामा और काफी अच्छे अच्छे सीन भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप अकेले या फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। यह सभी वेब सीरीज एक से बढ़कर एक है तो लिए एक-एक करके बात करते हैं।
Top 5 Web Series in Hindi: चलिए जानते है
1) द फैमिली मैन
यह वेब सीरीज इतनी धमाकेदार है, कि इसकी लोगो में खूब चर्च हुए थे। लोगों ने इसे इतना जमकर प्यार दिया क़ि इसके डायलॉग तक हिट हो गए और फिल्म पर काफी सारे मेम भी बन गए थे। IMDb पर इसकी रेटिंग 8.7 की है, जिसमें ‘मनोज बाजपेई’ सहित कई स्टार्स ने धमाकेदार एक्टिंग किया है। इसके तीसरे सीन की भी बहुत चर्चें हैं, जिसे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस द फैमिली मैन वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
2) असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड
जिन लोगों की वेब सीरीज देखने में रुचि है तो उन्होंने कभी ना कभी इस वेब सीरीज के बारे में तो सुना ही होगा। क्योंकि या वेब सीरीज है ही इतने दिलचस्प की जिसका पहला भाग देखने के बाद बिना दूसरा भाग देखें आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। इसे IMDb ने 10 में से 8.5 की रेटिंग दी है। इसमें आपको क्राईम-ड्रामा और भी काफी सारे दिलचस्प सीन देखने को मिलेंगे। इस शो में अरशद वारसी, अनुप्रिया गोएंका और रिद्धी डोगरा में जैसे काफी सेलिब्रिटी शामिल है। इसे आप वोट पर आसानी से देख सकते हैं।
3) कोटा फैक्ट्री
इस वेब सीरीज में उन बच्चों की रियल स्टोरी दिखाई गई है, जो कि इंजीनियर बनने के बड़े-बड़े सपने लेकर कोटा जैसे बड़े शहर में आ जाते हैं और फिर वहीं पर उनका सामना हकीकत से होता है। जिसे झेलना और फिर कुछ करके दिखाना उनके लिए किसी चुनौती से काम नहीं होता है। ‘फर्श से अर्श’ तक की यह वेब सीरीज आपको हकीकत से रूबरू कराएगी। इसे ब्लैक एंड व्हाइट कलर में शूट किया गया है। और इसे IMDb ने 10 में से 9 की रेटिंग दी है। इस वेब सीरीज में मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार, रंजन राज और आलम खान जैसे स्टार्स शामिल है। इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है और आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
4) स्कैम 1992
अगर आप शेयर मार्केट और इससे जुड़ी चीजों में अपने रुचि रखते हैं, तो यह वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी। जिसमें आपको शेयर मार्केट की जानकारी तो नहीं परंतु उसमें होने वाले स्कैम का पता जरूर चलेगा। हर्षद मेहता के द्वारा 1992 में किए गए स्कैम का बहुत ही नायाब तरीके से वर्णन दिखाया गया है। जिसे प्रतीक गांधी, हेमंत खेर जैसे स्टार्स ने मिलकर शूट किया है। अगर आपने अभी तक इस मास्टरपीस को नहीं देखा है तो जरूर देखिए, क्योंकि IMDb ने इसे 9.3 की रेटिंग दी है, और वही लोगों ने भी खूब जमकर इसे पसंद किया है। इसे आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
5) मिर्जापुर
जिस समय यह शो आया था, तो इसने लोगों में इसने एक अलग ही क्रेज़ बना दिया। लोगों ने इसे इतना पसंद किया और इतना जमकर प्यार दिया की आईएमडीबी ने इसे 8.5 की रेटिंग दी है। जिसमें यह वेब सीरीज आईएमडीबी की टॉप रैंकिंग में आता है। इस शो के आते ही OTT का क्रेज सिर चढ़कर बोलने लगा। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे स्टार्स ने धमाकेदार एक्टिंग की थी। इस शो के सुपरहिट होने के बाद तीसरे सीजन का भी बहुत ही बेसब्री से सभी को इंतजार है। इसे आप अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स और भी अन्य जगहों पर देख सकते हैं।
READ MORE: Hanuman Movie OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?